जिला अस्पताल सैटेलाइट में कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर हुआ आयोजित

District Hospital Bikaner
District Hospital Bikaner

विनय एक्सपेस समाचार, बीकानेर। एस.डी.एम. राजकीय जिला चिकित्सालय द्वारा बुधवार को कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। जिला अस्पताल के अधीक्षक एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की गई एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाते हुए लोगों को कैंसर रोग के लक्षण एवं बचाव के उपायों के बारे में बताया गया। शिविर में पुरूषों के मुंह, फेफड़े, ग्रासनली और अमाशय के कैंसर तथा महिलाओं के गर्भाशय, स्तन और मुंह के कैंसर से संबंधित सभी जांचें की गई एवं आवश्यक उपचार बताए गए। शिविर में 173 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें 3 महिलाओं का पेप्स स्मियर लिया गया। शिविर में मधुमेह के 2 नए रोगी, उच्च रक्तचाप के 22 नए रोगी मिले। फिजियोथेरपिस्ट डॉ.मनीष गहलोत द्वारा 20 मरीजों को थैरेपी दी गई। शिविर में डॉ.वी.के.गांधी, डॉ.जसविंदर गिल, डॉ.हिमांशु दाधीच, डॉ.इशिका वशिष्ठ, डॉ.अनिता सिंह जिला एनसीडी के गिरधर गोपाल किराडू,पुनीत कुमार रंगा, धन्नाराम, उमेश पुरोहित ने सहयोग किया। परामर्श शिविर के दौरान प्रचार सामग्री वितरित की गई।