विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोविड काल में अग्रिम मोर्चे के कुशल प्रहरी बन कर अपनी कुशलता से मरीजों के हित में बेहतर उपचार और अस्पताल के माहौल को अच्छा बनाए रखने के लिए मानवाधिकार संगठन पॉवर टू सेव ह्यूमन राइट्स ऑफ इंडिया कि प्रदेश कार्यकारिणी ने पी.बी.एम चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिंह सिरोही को प्रशस्ती पत्र और शील्ड देकर स्वागत व सम्मान किया गया।
प्रदेशाध्यक्ष आशीष नाथ ने बताया कि पी.बी.एम हॉस्पिटल के सुप्रिडेंट श्री परमेन्द्र सिरोही का कोरोना काल में जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व योगदान के लिए सम्मान प्रदान किया गया है।
प्रदेश महामंत्री यशपाल तंवर ने कहा कि जहां लोग घर से नहीं निकल रहे थे। ऐसे में ये लोग पूरी तरह मुस्तैदी से इस महामारी को हराने में लगे हुए हैं। यह काफी सराहनीय काम है।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती प्रमिला गौतम ने बताया कि बीकानेर के डॉ. परमेन्द्र सिरोही यूं तो समाज सेवा के लिए पहले से ही जाने-जाते हैं। कोरोना संकट में उन्होंने जिले के एक-एक लोगों को बेहतर सेवा देने के लिए काम किया।
डॉ सिरोही को सम्मानित करते समय प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष आशीष नाथ, महामंत्री यशपाल तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रमिला गौतम, प्रदेशमंत्री गुमान सिंह, पृथवी राज, पूर्वा चांडक ओर प्रीति चांडक आदि उपस्थित रहे।