विनय एक्सप्रेस न्यूज़ बीकानेर। बीकानेर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते हुए आबकारी निरीक्षक राणुसिंह एवं चालक को ट्रेप किया है। जिसमें आबकारी निरीक्षक राणुसिंह एवं चालक धनपत को एसीबी ने 28 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसीबी एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि आरोपी शराब ठेका मालिक से मासिक बंधी ले रहे थे। जिसकी शिकायत परिवादी द्वारा एसीबी को की गई। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई एसीबी पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला एवं एएसपी रजनीश पूनिया के नेतृत्व में की गई।