विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। रीट भर्ती परीक्षा को लेकर लम्बे समय से चली आ रही लाखों अभ्यर्थीयों की परेशानी को समझते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास पर आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में रीट लेवल.2 की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। लेवल.1 की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी। गहलोत ने बताया कि अब दोनों लेवल मिलाकर कुल 62,000 पदों के लिए वापिस भर्ती होगी। गहलोत ने कहा कि युवा निश्चिंत रहें, प्रदेश सरकार उनके हित में पूरी तरह साथ खड़ी है।
रीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच एसओजी कर रही है। हमारी सरकार हर दोषी को सजा दिलाकर युवाओं के साथ न्याय सुनिश्चित करेगी।