विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर में शहर में नीट की तैयारी करवाने वाली अग्रणी शिक्षण संस्थान सिंथेसिस के निदेशक डॉ.श्वेत गोस्वामी ने बताया कि ऑल इंडिया नीट काउंसलिंग का रिजल्ट बीते 2 फरवरी को घोषित हुआ इस रिजल्ट में सिंथेसिस के करीब 100 स्टूडेण्ट्स को सरकारी एमबीबीएस सीट मिलने जा रही है। इनमें से तीन विद्यार्थी विशिष्ट है, क्योंकि इन्हें ईएसआईसी कोटे से एमबीबीएस सीट प्राप्त हूई है इसके अंतर्गत पूर्णिमा गोदारा, को हैदराबाद कॉलेज, घनश्याम गोदारा को मंडी हिमाचल कॉलेज और योगेन्द्र प्रजापत को कलकत्ता का कॉलेज आवंटित हुआ है। ये कॉलेज ईएसआईसी आईपीइश्योर्ड विद्यार्थियों के लिए होता है और इन बच्चों के अभिभावक प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं एवं एक सीमित आय के कारण केन्द्र सरकार की योजना के तहत इनका ईएसआईसी कार्ड बनता है। इस कारण यदि नंबर नीट में थोडे कम रहते हैं तो भी बच्चों को सरकारी एमबीबीएस की सीट अलॉट हो जाती है। यह केन्द्र सरकार की बेहतरीन योजना है।
सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक जेठमल सुथार ने बताया कि निजी क्षेत्र में कार्यरत अभिभावकों की आय यदि सीमित है तो उन्हें इस योजना की जानकारी विशेष रखनी चाहिए, नीजि क्षेत्र जैसे फैक्ट्री वर्कर, स्कूल, संस्था, डेयरी, अस्पताल, ट्रांसपोर्ट कंपनी आदि ऐसे अनेक क्षेत्र जहाँ 20 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं वहाँ संस्था की तरफ से ईएसआईसी कार्ड बनवाये जाते हैं। जिसमें प्रतिमाह संस्था प्रबंधक और कर्मचारी की तरफ से कंट्रीब्यूशन संबंधित विभाग को दिया जाता है जो कि प्रतिमाह 500 के लगभग होता है। बदले में आपको चिकित्सा, बीमा और बच्चों को इस डिपार्टमेंट के 11 मेडिकल कॉलेज में अलग से रिजर्वेशन मिलता है। जिसके कारण बच्चों का नीट सफर थोड़ा आसान हो सकता है अतः पेरेंट्स जहाँ काम करते हैं वहाँ से ये कार्ड बनवाने की कोशिश करें। ये लाभ तभी मिलता है जब न्यूनतम एक साल तक कंट्रीब्यूशन संबंधित विभाग को मिलता है।
आज उपरोक्त बच्चों के पिता द्वारा लगातार अंशदान के कारण उपरोक्त तीनों बच्चों का नीट सफर आसान हो गया और ये तीनों बच्चे बेहतरीन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने जा रहे हैं!