विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. बुधवार को एनएमओपीएस के राज्यव्यापी आह्वान के तहत हमारी भी सुनो श्रीमान अभियान में बीकानेर जिले के विधायकों जनप्रतिनिधियों को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन दिए गए ।
इस कड़ी मे कल लुनकरणसर विधायक सुमित गोदारा और जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल को एनएमओपीएस के प्रदेशाध्यक्ष श्री कोजाराम सिहाग के नेतृत्व में सैकड़ों पेंशन विहीन के साथ ज्ञापन दिए गए ।
ज्ञापन में न्यू पेंशन स्कीम से पढ़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में और स्टॉक मार्केट आधारित न्यू पेंशन स्कीम का पुरजोर विरोध कर पुरानी पेंशन बहाली हेतु संकल्प लिया गया ।
विधायक श्री सुमित गोदारा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को विधानसभा में उठाकर सरकार के ध्यान में लाया जाएगा ।
इसी क्रम में जिला प्रमुख मोडा राम मेघवाल को ज्ञापन सौंपा गया उन्होंने इसे जनहित का मुद्दा बताया और जल्दी प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर बात रखने हेतु आश्वस्त किया ।
एनएमओपीएस के प्रदेश सचिव महिपाल चौधरी ने बताया की सरकार को पुरानी पेंशन बहाली हेतु पीएफआरडीए एक्ट को रिपील करके पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए ।
श्री चौधरी ने बताया कि आने वाले महा में पेंशन चौपाल डोर टू डोर अभियान सदस्यता अभियान और ग्राम पंचायत स्तर पर इकाइयों का गठन करके आंदोलन को बल दिया जाएगा ।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख एनएमओपीएस के जिला संयोजक देवेंद्र जाखड़ , शिक्षक संघ शेखावत के जिला मंत्री शिवशंकर गोदारा , भंवर लाल पोटलिया ,राजेश तरड़,धनाराम नैन, टोडा राम गुलिया,अमित वशिष्ठ, महावीर स्वामी, रमजान तंवर , साजिद पड़िहार, राजेन्द्र बिजारणियां ,सुशील यादव , अरुण गोदारा , भंवर सांगवान ,हुकमाराम झोरड़ ,समेत सैकड़ो सैकड़ों की तादात में विभिन्न सम वर्गों के अधिकारी कर्मचारियों ने सहभागिता निभाई ।