जन शिक्षण संस्थानों का  राज्य स्तरीय कार्मिकों का कार्यक्षमता संवर्द्धन का दो-दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  । काम की पहचान हमेषा परिणाम पर निर्भर होती है इसलिए बेहतर प्रक्रिया और उससे प्राप्त बेहतर परिणाम को अपनाना ही कार्यक्षमता में विकास करना है। ये उद्बोधन मुख्य अतिथि मंजू गोदारा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द, बीकानेर ने राज्य स्तरीय कार्मिकों का कार्यक्षमता संवर्द्धन का दो-दिवसीय प्रशिक्षण के शुभारंभ सत्र में स्थानीय ‘होटल भारत पैलेस’, सूरज टाॅकिज सिनेमा घर के पास, रानी बाजार, बीकानेर में व्यक्त किए।

अपने मुख्य अतिथ्य में श्रीमती गोदारा ने कहा कि संस्थान जिला स्तर पर कौशल विकास और जन जागृति की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। हमें नयी पीढ़ी के लिए आधुनिक बाजार से जुड़ी तकनीक के कौशल का चयन कर उनको आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्ययमंत्री लघु उद्योग ऋण योजना, आर्टिजन ऋण योजना आदि के बारे में भी तथ्यपरक जानकारियाँ दी।


अवसर था जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा दिनांक 24-25 फरवरी, 2022 को राजस्थान में संचालित जन शिक्षण संस्थानों यथा – बीकानेर, जयपुर, सीकर, कोटा, झालावाड़, अजमेर, जैसलमेर, बाड़मेर के स्टाफ की राज्य स्तरीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र का।
प्रशिक्षण का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा का माल्यापर्ण कर किया गया। प्रशिक्षण में आज के दिवस में आयोजित सुपरवीजन एण्ड माॅनिटरिंग, वैल्यूएडीशन और लीडरशीप एण्ड टीम वर्क और आदर्श केन्द्र जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अनुभवी सन्दर्भ व्यक्तियों की ओर से ओम सारस्वत, पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार, श्रीमती सुमन शर्मा, प्रवक्ता, राजकीय महिला पाॅलिटेक्निक काॅलेज, डाॅ. गौरव बिस्सा, एसोसिएट प्रौफेसर, इंजीनियरिंग काॅलेज और महेश उपाध्याय, कार्यक्रम अधिकारी, जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर ने आॅडियेा विजुअल एवं सीखने-सीखाने की प्रक्रिया के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां देकर संभागियों की कार्यक्षमता के विकास में महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई।
आयोजन के अध्यक्षीय उद्बोधन के तहत जन शिक्षण संस्थान के चेयरमैन अविनाश भार्गव ने कहा कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों पर प्राप्त होने वाली जानकारियों को अपने कार्य व्यवहार में उतारने से ही इस प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध होगी। इसके साथ ही उन्होंने संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों के मजबूत संचालन से सम्बन्धित बुनियादी जानकारियां देते हुए राज्य स्तर पर जन शिक्षण संस्थानों द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने हेतु शुभकामनाऐं दी।
इसी क्रम में अपने सानिध्य उद्बोधन के तहत बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला ओझा ने कहा कि संस्थान द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में सामान्य और जरूरतमंद वर्ग को हम विशिष्ट एवं आत्मनिर्भर वर्ग में परिवर्तित कर सके यही हमारे कार्य की कसोटी हैं, इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न राज्यों मे फैली बेरोजगारी के आंकड़े बताते हुए राजस्थान और हरियाणा में आम जन की आत्मनिर्भरता के लिए कार्य किए जाने की जरूरत पर भी प्रकाश डाला।
संस्थान के उपाध्यक्ष गिरिराज मोहता ने कहा कि एक टीम के रूप में राज्य के सभी जन शिक्षण संस्थान मिलकर कौशल विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करे यही हमारी शुभकामनाऐं है।


संस्थान के निदेशक ओम प्रकाश सुथार ने बताया कि संस्थान द्वारा इस प्रशिक्षण में जन शिक्षण संस्थानों के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों की समयबद्ध एवं गुणात्मक प्राप्ति एवं सहभागी कार्मिकों के कार्य-उत्तरदायित्व से जुड़े बहुत-से विषयों यथा – माॅनिटरिंग एंड सुपरविजन कौशल, मोटिवेशन, लीडरशीप, टीमवर्क, पीएफएमएस सिस्टम पर एकाउंट कार्य, वैल्यू एडिसन, आदर्श केन्द्र, फिल्ड विजिट, प्लेसमेंट, स्वयं सहायता समूह, मीडिया का महत्व  समूह कार्य आदि महत्वूपर्ण विषयों पर पर स्टाॅफ साथियों की कार्यक्षमता को तराशने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम का संयोजन करते हुए संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने कार्यक्रम की अवधारणा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्थान द्वारा जरूरतमंद वर्ग के आर्थिक स्वावलंबन के लिए जमीनी स्तर पर सार्थक कार्य किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।


अंत में राज्य के सभी जन शिक्षण संस्थानों की ओर से जेएसएस, झालावाड़ के निदेशक उदयभान सिंह राठौड़ ने आगंतुक अतिथियोें एव संभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता से उच्च परिणाम हासिल किए जाने की बात कही।