विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर में कृषि प्रोद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) कृषि विभाग बीकानेर एवं पशु जैव विविधता संरक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में “स्वदेशी पशुधन का संरक्षण एवं प्रबंधन“ विषय पर दो दिवसीय कृषक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में लुणकरनसर तहसील के उपस्थित 30 किसानों को गाय की देसी नस्ल को संरक्षित करने का प्रशिक्षण और प्रबंधन बताया गया, दो दिवसीय कार्यशाला में किसानों के मध्य प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, प्रश्नोत्तरी विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र दिया गया, समापन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ.आर.के दुड़िया थे।
अध्यक्षता कार्यक्रम संयोजक डॉ.मोहन गोदारा ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में नेस्ले इंडिया लिमिटेड बीकानेर के सीनियर एग्रीकल्चरल सर्विसेज ऑफिसर डॉ.राहुल जांगिड़ नरहड़ उपस्थित हुए।