विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में कावेरू संस्थान की और से “केयर काउंसलिंग” और “हाउ टू प्रिपेयर फॉर इंटरव्यू एंड पोर्टफोलियो” विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन संस्था की तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए किया गया l
संस्थान की संस्थापिका श्रीमती रुचिका जोशी द्वारा उक्त व्याख्यान दिया गया l इसमें छात्राओं के पाठ्यक्रम उपरांत केरियर और इंटरव्यू से जुड़े कई विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई l उन्होंने छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण करने और सतत नए-नए आइडिया बनाने के बारे में बताया l तीनों विभाग की छात्राओं को समूह में रहकर कार्य करने का मंत्र दिया ताकि सभी की दक्षता को मिलाकर प्रगति की जा सके l
संस्था की प्रधानाचार्य डॉ संगीता सक्सेना ने अतिथि का स्वागत करते हुए छात्राओं को उनके रोजगार अवसर के बारे में बताया एवं शुभकामनाएं प्रदान की l इस अवसर पर श्रीमती निशि कौशिक ने एवं छात्र शाखा प्रभारी श्रीमती नीलम राजपुरोहित ने छात्राओं को अपने उद्बोधन से प्रोत्साहित किया जिससे संस्था को गौरव महसूस हो l कावेरू संस्थान का महाविद्यालय के साथ एम.ओ.यू. हो रखा है इसी के तहत आई आई आई सेल द्वारा उक्त आयोजन रखा गया था l विभागाध्यक्ष श्रीमती दीप्ति कश्यप और श्री अरुण कुमार द्वारा श्रीमती जोशी का आभार व्यक्त किया गया l