मनुष्य के सर्वांगीण विकास में सहायक है शिक्षा – मेघवाल : खाजूवाला क्षेत्र के सघन दौरे पर रहे आपदा प्रबंधन मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय होता है। इसके मद्देनजर भावी पीढ़ी को शिक्षा के अधिकतम अवसर उपलब्ध करवाएं, जिससे देश का भविष्य सुरक्षित हो सके।

 

मेघवाल सोमवार को खाजूवाला की 14 बीडी ग्राम पंचायत में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एवं जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज के दौर में शिक्षा का अत्यंत महत्व है। अच्छी शिक्षा मनुष्य के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार भी गांव-गांव और ढाणी-ढाणी शिक्षा का उजास फैला रही है।

उन्होंने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र में भी शैक्षणिक उन्नयन का विशेष ध्यान रखा गया है। नए स्कूल खोले गए हैं तथा इन्हें क्रमोन्नत किया गया है। विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इसका लाभ उठाएं तथा बालिका शिक्षा को विशेष प्रोत्साहन दें।

आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि गत तीन वर्षों में खाजूवाला क्षेत्र को लगभग तीन हजार करोड रुपए के कार्यों की सौगात दी गई है। इससे खाजूवाला विकास की मुख्यधारा की ओर जुड़ने को अग्रसर है। यह क्रम आगे भी बरकार रहेगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट में खाजूवाला को नगर पालिका बनाने पर खुशी जाहिर की तथा कहा कि इससे कस्बे को साफ, सुथरा और स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ाया गया है। शहरी क्षेत्र में इंदिरा गांधी शहरी योजना लागू की गई है तथा ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के तहत श्रम दिवस बढ़ाए गए हैं। उन्होंने यहां विधायक निधि से पांच लाख रुपए के कार्य करवाने की घोषणा की। इस दौरान 14 बीडी ग्राम पंचायत में विभिन्न राजकीय सेवा में चयनित होने वाले ग्रामीण अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा आमजन की समस्याएं सुनी।

ग्राम पंचायत 14 बीडी के सरपंच राजाराम कस्वां ने कहा कि आपदा प्रबंधन मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत को वाचनालय तथा क्षतिग्रस्त सड़कों के दुरुस्तीकरण की सौगात दी है। यहां के खेल मैदान का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा।

इस दौरान नाजू खां, नन्दराम जाखड़, कालू राम, किशन लाल, सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष खलील खान पड़िहार, रामेश्वर लाल गोदारा, ओमप्रकाश मेघवाल, सुरेंद्र सिंह सहित ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

सरोज देवी को सौंपा 5 लाख का चेक

आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री ने 7 पीएचएम ग्राम पंचायत की सरोज देवी पत्नी पृथ्वीराज को विद्युत निगम द्वारा मुआवजे के रूप में दी गई 5 लाख रुपए की राशि का चेक सौंपा। सरोज देवी के पुत्र सोमदत्त का निधन गत वर्ष विद्युत हादसे में हो गया था। इस दौरान अधिशाषी अभियंता पीके माथुर मौजूद रहे।

राजीव गांधी सर्किल पर हुआ भव्य स्वागत

बजट घोषणा में खाजूवाला को नगर पालिका बनाने सहित अन्य घोषणाओं के बाद पहली बार खाजूवाला पहुंचने पर आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल का राजीव गांधी सर्किल पर स्थानीय नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि खाजूवाला के नागरिकों से मिले स्नेह को कभी नहीं भुला पाऊंगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास पर किसी भी प्रकार की कसर नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर पदमाराम चौहान, रामकुमार तेतरवाल, सही राम मेघवाल, मूसे खान दैया, शेरे खां, ओम प्रकाश सहित मौजूद रहे।

सुनी आमजन की समस्याएं

आपदा प्रबंधन मंत्री ने 25 केवाइडी में आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। यहां विधायक निधि से विकास कार्य के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान सुरजीत सिंह, किशन मेघवाल, रामेश्वर गोदारा, जगदीश, ओमप्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।