शहर मे विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं।


औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि सदर बाजार नोखा स्थित बरडिया मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर एवं बैदों का चौक स्थित अंशुमान मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 3 से 4 मार्च (दो दिन) के लिए, पूगल स्थित चौधरी मेडिकल स्टोर, डागा बिल्डिंग स्थित अर्चना फार्मेसी दुकान नं. 6, 7, 8 का अनुज्ञापत्र 3 से 5 मार्च (3 दिन) तथा आरडी 860 स्थित हरि ओम मेडिकल स्टोर, गोपेश्वर बस्ती स्थित बाबा रामदेव मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 3 से 6 मार्च (4 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया है।


मुटनेजा ने बताया कि करणी नगर, पवनपुरी स्थित ए एस मेडिकल एजेंसीज, मेन मार्केट महाजन स्थित दुर्गा मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 3 से 7 मार्च (5 दिन) के लिए तथा सुरनाणा रोड लूणकरनसर स्थित चौधरी मेडिकल स्टोर, देशनोक स्थित ईश्वर मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 3 से 9 मार्च (7 दिन) के लिए निलम्बित कर दिया गया है।