विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा ई-वेस्ट प्रबन्धन के मुद्दों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए दो दिवसीय जागरूकता एवं संग्रहण अभियान 7 एवं 8 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
जागरूकता अभियान को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल सोमवार प्रातः 10 बजे जिला कलक्टर कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार आसनानी ने यह जानकारी दी।