विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव जिया उर रहमान आरिफ ने जयपुर मे मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर शानदार बजट के लिए आभार जताया।
आरिफ ने गहलोत को बताया कि बीकानेर सहित पूरे प्रदेश में बजट को लेकर आमजन मे खास उत्साह हैं व बजट मे की गई घोषणाओं से लोगो मे खुशी हैं।
आरिफ ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने,शहरों में रोजगार के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना लागू करने, एक लाख नई भर्तियाँ करने की घोषणा करने,चिरंजीवी योजना का दायरा 5 लाख से बढ़ा 10 लाख करने की घोषणा, 100 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वालों को 50 यूनिट फ्री करने सहित अन्य घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
आरिफ ने बीकानेर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल करने, पी जी होस्टल की घोषणा करने, जीव विज्ञान केंद्र स्थापित करने सहित जिले के लिए की गई तमाम घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत ने आरिफ से सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन जन तक पहुचाने व इनका लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुचाने का आह्वान किया।