लक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू होगी वॉक
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का शुभारम्भ रविवार को हैरिटेज वॉक के साथ होगा। इसकी शुरूआत प्रातः 7.30 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर से होगी। हैरिटेज वॉक यहां से शुरू होकर सब्जी बाजार, मावा पट्टी और रामपुरिया हवेली तक चलेगी। इसमें राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा गेर नृत्य तथा मशक वादन की प्रस्तुति दी जाएगी। इसमें सजे-धजे ऊंट और रोबीले साथ रहेंगे।
तीन दिवसीय ऊंट उत्सव के तहत रविवार को ही दोपहर 3:30 से सायं 6:30 बजे तक राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र में ऊंट सज्जा, ऊंट दौड़, ऊंट फर कटिंग, ऊंट नृत्य, मिस्टर बीकाणा, मिस मरवन, कुश्ती, रस्साकशी और महिलाओं की मटका दौड़ का आयोजन होगा। पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानू प्रताप ढाका ने बताया कि इसकी तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दे दिया गया है।