विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आज राजस्थान एकाउंटेंट एसोसिएशन जिला शाखा बीकानेर के जिला कार्यालय में संवर्ग की पांच सूत्री मांगे जिसमे कनिष्ठ लेखाकार को ग्रेड-पे 4200( Level-11),प्रोमोशन में दो साल का शिथिलन, लखाकर्मियो का पदनाम परिवर्तन आदि मांगो को लेकर आगामी 11 मार्च को राजस्थान के समस्त लेखाकर्मीयो के अवकाश पर रहने के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीलाल भाटी प्रदेश संयोजक संघर्ष समिति और मनीष मेघवाल ज़िला संयोजक द्वारा की गई ।
बैठक में तय किया गया कि आगामी 11 मार्च को बीकानेर के समस्त लेखाकर्मीयो को अवकाश पर रहने हेतु प्रेरित करते हुए लेखकर्मी जागरण अभियान चलाया जायेगा और जयपुर में आयोजित होने वाली महारैली और महासभा के लिए बीकानेर के लेखाकर्मीयो की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित हो इसके प्रयाश किये जायेंगे। आज के बैठक में अशोक कुमार माली,कमल सोलंकी,अमित छंगाणी,अमित श्रीमाली,ओंकार सिंह ,प्रदीप शर्मा, जितेंद्र लुणु,नरेश अग्रवाल,मयंक रांकावत,प्रतीक भटनागर, अन्य सभी साथी उपस्थित रहे ।