बीकानेर हृदयस्थल जूनागढ़ किले के सामने जनहितार्थ बनी रोटरी प्याऊ : रोटरी प्रांतपाल ने किया लोकार्पण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।स्थाई सेवा को संकल्पित टीम मरुधरा ने इस वर्ष स्थायी जनहितार्थ सेवा प्रकल्प पूर्ण करवाने पर जोर दिया है। इसी कड़ी में क्लब द्वारा बीकानेर के हृदय स्थल जूनागढ़ फोर्ट के सामने स्थित शहीद मेजर जेम्स थॉमस उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों, आमजन केवम पर्यटकों हेतु जनहितार्थ एक रोटरी वाटर हट का निर्माण करवाया गया।

प्रकल्प संयोजक रोटे पुनीत हर्ष ने बताया कि रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के सेवा कार्यों से प्रेरित हो दानदाता श्रीमती सुशीला देवी तंवर एवम श्री नंद किशोर जी तंवर द्वारा अपने दोहिते स्व.श्री लक्ष्य भाटी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरूप रोटरी मरुधरा जनहितार्थ बनवाई जा रही रोटरी वाटर हट में वाटर कूलर द्वारा अपना सहयोग दिया।

रोटरी वाटर हट के बहारी जनहितार्थ भाग का लोकार्पण दानदाता श्री नंद किशोर जी तंवर के साथ जोधपुर से पधारे डिस्ट्रिक्ट प्रांतपाल रोटे श्री संजय मालवीय एवम क्लब अध्यक्ष रोटे राजेश बवेजा ने किया।

प्रकल्प सह-संयोजक रोटे ऋषि धामु ने बताया कि विद्यालय मे अध्ययनरत बच्चों के हितार्थ बने अंदरूनी भाग का लोकार्पण दानदाता परिवार से पधारी श्रीमती सुशीला देवी तंवर, डिस्ट्रिक्ट प्रथम महिला श्रीमती मनीषा जी मालवीय एवम शाला प्रधान श्रीमती अंजू राजे ने किया।

रोटरी मरुधरा द्वारा इस सत्र की 8वीं वाटर हट है। इसके साथ साथ ही क्लब द्वारा वर्तमान सत्र में इस विद्यालय को रोटरी हैप्पी स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत विद्यालय के बच्चों हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।

क्लब द्वारा दानदाता, प्रांतपाल महोदय एवम शाला प्रधान को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंच संचालन रोटे पुनीत हर्ष द्वारा किया गया।

दानदाता परिवार ने रोटरी मरुधरा अध्यक्ष राजेश बावेजा जी द्वारा करवाये गए सेवा कार्य की भरपूर सराहना करी साथ ही आगे भी सेवार्थ सहयोग उपलब्ध करवाने के लिए आश्वस्त किया।

आज के कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष रोटे राजेश बवेजा, सचिव रोटे पंकज पारीक के साथ डिस्ट्रिक्ट प्रांतपाल रोटे श्री संजय मालवीय,डिस्ट्रिक्ट प्रथम महिला श्रीमती मनीषा मालवीय, पूर्व प्रांतपाल रोटे श्री अरुण प्रकाश गुप्ता एवम रोटे श्री अनिल माहेश्वरी के साथ साथ क्लब से पूर्वाध्यक्ष रोटे डॉ विनय गर्ग, रोटे डॉ अम्बुज गुप्ता,रोटे रूपिन कल्याणी,रोटे पुनीत हर्ष और क्लब साथी रोटे मनोज बजाज,रोटे डॉ पुनीत खत्री,रोटे राजीव माथुर, रोटे ऋषि धामु, रोटे अमित नवाल, रोटे लक्ष्मीनारायण सुथार, रोटे कैलाश कुमावत, रोटे अनीश अहमद आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई।