विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर । बीकानेर केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को बीकानेर में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) की स्वीकृति देने के लिए आभार व्यक्त किया है।
जब देश में आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा इण्डिया केन्द्र की सेमीकंडक्टर मिशन की शुरूआत की गई है, तब बीकानेर में राष्ट्रीय स्तर के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षण संस्थान की मंजूरी को ऐतिहासिक उपलब्धि है। बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय व महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में NIELIT का केन्द्र स्थापित किया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि आज शिक्षा का हर क्षेत्र सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ा हुआ है। बीकानेर के विद्यार्थियों को NIELIT का केन्द्र तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के उपयोगी होगा। इस केन्द्र के माध्यम से कला वाणिज्य विज्ञान से जुड़े IT संबंधी हर कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये केन्द्र (IOT) इन्टरनेट ऑफ थिंग्सए (AI) आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स Data Science से जुड़े समस्त एडवांस कोर्सों के लिए भी सबसे प्रभावी केन्द्र होगा। NIELIT बीकानेर में इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा करने की दृष्टि से कोर्स डिजाइन किए जाएंगे। बीकानेर के गलीचा उद्योग को टैक्सटाइल डिजाइनर और स्वर्ण-मीणकारी उद्योग को केड-कैम जैसे शॉफ्टवेयर पर टेªनिंग के लिए कोर्स डिजाइन किए जाएंगे।
NIELIT बीकानेर के लिए केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 625.35 लाख रू. की अनुदान राशि दी जाएगी, जिसके तहत आधुनिकतम IT और इलेक्ट्रॉनिक्स लैब स्थापित की जाएगी एवं भारत सरकार के केन्द्रीय इलेक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ में 3 वर्ष के समस्त वित्तीय भार का वहन किया जाएगा। साथ ही केन्द्र द्वारा वैज्ञानिक स्तर के नवीन पदों का सृजन भी किया गया है। IT और इलेक्ट्रॉनिकी में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा बीकानेर के विद्यार्थियों को टेªनिंग देकर रोजगार एवं उद्यमी बनाने केे लिए छप्म्स्प्ज् बीकानेर उत्प्रेरक का कार्य करेगा।
बीकानेर NIELIT केन्द्र में प्रस्तावित रूप से A Level, O Level , कोर्स माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, टेली, डिजाइनिंग, वेब डवलपमेंट, डिप्लोमा, Block Chain’ इलेक्ट्रॉनिक्स मेन्यूफेक्चरिंग के कोर्स संचालित किए जाएंगे। इन कोर्सों में Long term and Short term कोर्सों के साथ, बैंक, हॉस्पिटल, टीचर एवं सरकारी सेवाओं के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी प्ज् से संबंधित प्रशिक्षण दिए जाएंगे। सभी कोर्स बीकानेर के बच्चों के लिए किफायती दरों पर उपलब्ध होंगे एवं अधिकांशतः कोर्स केन्द्रीय योजनाओं से वित्त पोषित होंगे।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि आधुनिक क्षमता से युक्त लगभग 200 कंप्यूटर की लैब NIELIT बीकानेर में बनेगी। NIELIT बीकानेर का अकादेमिक प्रशिक्षण स्थल राजकीय डूंगर कॉलेज होगा एवं प्रशासनिक कार्यालय महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित होगा।
NIELIT बीकानेर केन्द्र में अनेकों नवाचार प्रस्तावित किए गए हैं, जिसमें बीकानेर के विद्यार्थियों के लिए विशेष लिंग्विस्टिक लैब की स्थापना की जाएगी। ये लैब बच्चों के अंग्रेजी भाषा के उच्चारण को शुरू करने में बहुत सहायक होगी।
विनय एक्सप्रेस समाचार के वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें।