विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री श्री भंवरसिंह भाटी शुक्रवार को जयपुर से सायं 7 बजे सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर रात्रि 11:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे। श्री भाटी शनिवार को प्रातः 10 बजे जूनागढ़ से बीएसएफ के सीमा भवानी ग्रुप को बीकानेर से जोधपुर रवानगी के लिए फ्लेग ऑफ करेंगे।
इसके उपरांत दोपहर 12 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोलासर व दोपहर 2 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झझू के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। ऊर्जा मंत्री सायं 4 बजे पंचायत समिति कार्यालय परिसर श्रीकोलायत में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022-23 के द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू किये जाने पर क्षेत्र के राजकीय सेवारत कर्मचारियों द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे।
ऊर्जा मंत्री रविवार को प्रातः 10 बजे बरसिंहसर ग्राम पंचायत भवन में पूर्व प्रधान स्व. श्री भोमराज जी आर्य की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीकोलायत में, दोपहर 02:15 बजे राजकीय माध्यमिक विद्यालय खारिया पातायतान के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में व सायं 4:15 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोडू में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
इसके बाद सायं 05:30 बजे ग्राम गोडू में नवीन 33 केवी जीएसएस का लोकार्पण करने के पश्चात सायं 07:30 बजे गोडू (बीकानेर) से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।