विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मनरेगा के तहत कार्यरत महिला श्रमिकों द्वारा शनिवार को कार्य स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया व जल संरक्षण की शपथ का आयोजन ली।
जिले की समस्त पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यस्थल पर सामूहिक रूप से ‘नए भारत की नारी’ अभियान के द्वितीय दिवस के तहत ‘स्वच्छता से जीने की आजादी’ थीम पर आधारित ‘ नारी शक्ति संकल्प दिवस’ कार्यक्रम में विकास अधिकारियों के नेतृत्व में आयोजित किया। महिला श्रमिकों द्वारा स्वच्छता संकल्प को प्रत्येक घर तक पहुचाने का निर्णय लिया व सफाई अभियान को दैनिक जीवन में शामिल करने की बात कही।
जल को जीवन का दर्जा देते हुए महिलाओं द्वारा जल संरक्षण व जल स्रोतों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। यह संकल्प महिला मेटों के माध्यम से वर्क साइट पर दिलवाया गया।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर जिले में महिला मेटों को सम्मानित किया गया व नारी शक्ति संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिससे महिलाओं को स्वावलंबी व और सबल बनाने की दिशा में पहल हो। उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार की धुरी होती हैं। ये सशक्त और समर्थ होंगी, तो राष्ट्र आगे बढ़ेगा।