फागणियां फुटबॉल मैच का आयोजन 16.03.2022, बुधवार को सांय 4ः30 बजे धरणीधर मैदान बीकानेर में आयोजित किया जायेगा।
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। फागणियां फुटबॉल आयोजन समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि आज फागणिया फुटबॉल मैच के पोस्टर का विमोचन संभागीय आयुक्त श्री नीरज के. पवन ने किया, इस अवसर पर उन्होने बताया कि बीकानेर में होली की संस्कृति के विभिन्न रंग है उनमें से फागणियां फुटबॉल एक अच्छा प्रयास है।
बीकानेर के सब निवासी फागुन के महिने में इस मैच में होली के उत्सव का मिलकर आनन्द उठाये। उन्होने आयोजन के सफलता की कामना की।
पोस्टर विमोचन के इस अवसर पर आयोजन समिति के सीताराम कच्छावा, अशोक आचार्य, गोपाल हर्ष, किशोर आचार्य, किशन स्वामी, गिरीराज पुरोहित, अशोक सोनी, श्रीरतन तम्बोली, उदय व्यास, शिव सोनी, विनोद महात्मा, राजू छंगाणी तथा घनश्याम महात्मा आदि उपस्थित थे।
सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि इससे पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा तथा मैदान समिति प्रभारी दुर्गाशंकर आचार्य द्वारा धरणीधर मैदान में मैच की तैयारियों का जायजा लिया गया।
इस मैच में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, अशोक आचार्य, गोपाल हर्ष तथा दुर्गाशंकर आचार्य से संपर्क कर सकते है।