विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सीआरजी पनिया ट्रस्ट बीकानेर व महानन्द पर्यावरण समिति के सयुंक्त तत्वाधान में द्वारा आज दिनांक को प्रातः बीकानेर के बहुप्रतिष्ठित महादेव मंदिर महानन्द जी तलाई परिसर में सघन व्रक्षारोपन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ट्रस्ट सचिव एडवोकेट विजय कुमार हर्ष ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में ट्रस्ट परिवार की सबसे व्योवर्द्ध सदस्य श्रीमती जमना देवा व्यास द्वारा पौधे की पूजा कर विधिविधान से पौधरोपण किया गया, साथ ही ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री तुलसीदास पनिया, कोषाध्यक्ष श्री तुलसी दास पुरोहित एवम अन्य सदस्यगणों ने विभिन्न प्रजातियों के लगभग तीस से अधिक पौधों का रोपण किया।
महानन्द जी तलाई के संरक्षक श्री गणेश आचार्य ने बताया कि आज के आधुनिक समय मे भी पनिया ट्रस्ट द्वारा जो पौधरोपण किया गया है जिन बेहतरीन क़्वालिटी व उच्च प्रजातियो के पौधों का रोपण किया गया है वे अल्प समय मे अपना विशालरूप ले लेंगे और जल्द ही घने सघन छायादार पेड़ के रूप में आएंगे। महानंद पर्यावरण समिति द्वारा इन पौधों की देखरेख व सार सम्भाल करेगी।
ट्रस्ट अध्यक्ष श्री तुलसीदास पनिया ने उक्त वरक्षरोपन को समूचे समाज के हितकर में बताया ओर कहा कि ट्रस्ट द्वारा अभी वर्तमान में 30 से अधिक पौधों से यह कार्यक्रम शुरू किया गया लेकिन शहर में वर्षा आरम्भ से पूर्व लगभग एक हज़ार पौधों के रोपण का कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार है। शहर के किन किन स्थानों, पार्को, मंदिर अथवा भृमण पथ है जहां पौधे लगाने है कि सूची तैयार है।
उक्त कार्यक्रम में महानन्द जी तलाई सरंक्षक टीम गणेश आचार्य, ट्रस्टी गण भगवानदास पनिया, मक्खणलाल पुरोहीत, किशनलाल पनिया, बलदेव दास पनिया, गोपालदास हर्ष, ओंकारलाल हर्ष, दुर्गाशंकर आचार्य, अशोक व्यास, प्रदीप पनिया,गिरिराज कुमार पनिया, आशुतोष आचार्य, कौशल पनिया, राजकिशोर पनिया, फतेहचंद पनिया, नारायणदास पणिया, महेश पणिया, सचिन पणिया, रामकुमार आचार्य, नाथूराम गहलोत आदि अन्य आमजन उपस्थित थे।