महिला पॉलिटेक्निक में हुआ विदाई समारोह

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया । महाविद्यालय की प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने सीनियर तृतीय वर्ष की छात्राओं कों विदाई दी । कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वन्दना से हुई । कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता सक्सेना सहित समस्त विभागाध्यक्ष और समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा । कार्यक्रम में तृतीय वर्ष की छात्राओं ने म्युजिकल चेअर, रैम्प वॉक और अन्य गतिविधियों में हिस्सा लिया जिसके आधार पर स्टूडेन्ट ऑव द यीअर का निर्णय कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल द्वारा किया गया । स्टूडेन्ट ऑव द यीअर कॉस्ट्युम डिजाइन से जसमीत कौर, टैक्सटाइल डिजाइन से प्रियंका शर्मा, और इलैक्ट्रॉनिक्स से शेख शबाना रही । अगली श्रेणी मेे मिस ब्युटी में संजना चौहान, कविता गहलोत और शेख नूरजहां और मिस मॉडल में पूजा गांधी, हर्षिता भार्गव और शेख तासुर रही । प्राचार्य डॉ संगीता सक्सेना ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में सीखे गए सैद्धान्तिक और प्रायोगिक ज्ञान का आने वाले जीवन में भरपूर प्रयोग करे और आत्मविस्वास के साथ अपनी योग्यता का निखारे ।

उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । छात्र शाखा प्रभारी श्रीमती नीलम राजपुरोहित ने सभी छात्राओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी और तृतीय वर्ष की छात्राओं को जीवन मूल्यों और योग्यताओं के साथ महाविद्यालय का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष निशी कौशिक, दिप्ती कष्यप, सुशीला बाटण, और अन्य प्रवक्तागण सेल्विना सेबेस्टियन, श्रीमती अनीता राजोरिया , श्रीमती सुमन शर्मा, श्रीमती मंजू सुथार, श्रीमती सुमन कच्छावा, श्री अरूण बाकोलिया, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती सुशीला चौधरी, विरेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ उमाकान्त व्यास उपस्थित थे ।