रिको संबंधित बजट घोषणाओं की हुई क्रियान्विति पचीसिया और किराडू ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने राज्य बजट 2022-23 में रिको संबंधी घोषणाओं की क्रियान्वति करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत एवं रिको के स्वतंत्र निदेशक सुनील परिहार का धन्यवाद ज्ञापित किया | बजट घोषणा अनुसार रिको द्वारा सर्कुलर जारी करते हुए उद्यमियों को राहत प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में सर्विस चार्जेज की दर को पूर्व वर्ष के समान ही रखते हुए दरों को नहीं बढाया गया है | साथ ही सेवा शुल्क एवं आर्थिक किराया एक मुश्त जमा करवाने पर देय ब्याज में शत प्रतिशत छूट, आवंटित भूखंड के उपयोग में लिए जाने में हुई देरी के नियमन के लिए देय धारण प्रभार / अतिरिक्त भूमि की कीमत में 75 प्रतिशत की छूट, भूखंड/अविभाजित भूखंड के हस्तांतरण पर देय शुल्क पर 50 प्रतिशत की छूट, भूखंड की बकाया किश्त में ब्याज पर 50 प्रतिशत की छूट, बकाया जल प्रभार एवं बकाया सीईटीपी चार्जेज एक मुश्त जमा करवाने पर पेनल्टी/ब्याज में शत प्रतिशत छूट, औद्योगिक भूखंड पर वर्षा जल पुनर्भरण निर्माण किये जाने के लिए निर्धारित समय सीमा को बिना शास्ति के बढाया जाना आदि राहत प्रदान की गई है |