विनय एकसप्रेस समाचार, बीकानेर। डूंगर कॉलेज के इन्क्यूबेशन सेल में बुधवार को आई-स्टार्ट राजस्थान व सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार तकनीकी के तहत आमुखीरकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह ने सभी विद्यार्थियों व मेंटर संकाय सदस्यों को स्वरोजगार स्टार्ट-अप का महत्व बताते हुए प्रेरित किया। डॉ. सिंह ने सूचना प्रौधोगिकी युग में आई-स्टार्ट कार्यक्रम का उद्देश्य समझाते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए कहा। महाविद्यालय इन्क्यूबेशन सेल के समन्वयक व प्रभारी मेंटर डॉ. नरेन्द्र भोेजक ने विद्यार्थियों को स्टार्ट-अप के लिए प्रेरित करते हुए पेटेट के महत्व को समझाया। सह-समन्वयक व मेंटर डॉ. ललित कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को आई-स्टार्ट में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझाते हुए इसमें मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं व सहायताओं के बारे में प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में विभिन्न संकाय सदस्य-डॉ. साधना भंडारी, डॉ. सीताराम चाहलिया, श्री गणेश नारायण मूंधडा आदि उपस्थित रहेें।