सांकृतिक गतिविधियों के साथ समापन समारोह का हुआ आयोजन..
विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीडूंगरगढ़। विद्यार्थी जीवन मेहनती होना चाहिए। विद्यार्थी अगर मेहनत को अपने जीवन मे प्राथमिकता पर रखेंगे तो निश्चित ही सफलता हासिल होंगी। सफलता के लिए श्रेठ मार्गदर्शन व उच्च कोटि की मेहनत की आवश्यकता है। मार्गदर्शन के लिए महाविधालय से विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएंगी।विद्यार्थियों को चाहिये कि वह पढ़ाई में मन लगाकर अपना सब कुछ न्योछावर कर दें। यह उद्घगार यहां के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आयोजित खेल व सांस्कृतिक सप्ताह के समापन समारोह में राजस्थानी भाषा एंव सांकृतिक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्याम महर्षि ने कहीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण कर महाविद्यालय में अपना श्रेठ परीक्षा परिणाम दें जिससे कॉलेज के साथ साथ गांव का भी मान व सम्मान बढेगा।
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के उपसचिव रामचन्द्र राठी ने शिक्षा के साथ साथ खेल व सांकृतिक कार्यक्रमो का होना भी आवश्यक बताया। राठी ने कहा कि विद्यार्थी का सम्पूर्ण विकास तभी सम्भव है जब विद्यार्थी हर क्षैत्र में अग्रणी रहें। इस दौरान राजस्थानी लोक नृत्य के अलावा, देश भक्ति संगीत, घूमर व सामूहिक व एकल नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में एकल नृत्य, ग्रुप डांस, फैंसी ड्रेस, सौंदर्य सजा प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.रामकृष्ण शर्मा ने महाविद्यालय की विभन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। सांकृतिक सप्ताह के प्रभारी डॉ.मनोज कुमार शर्मा, खेल प्रभारी मुकेश जांगिड़, प्रोफेसर डॉ.श्याम सुंदर वर्मा विनोद सुथार, सुनील आचार्य, महावीर प्रसाद स्वामी,सुशील सुथार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
विभन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, ये रहे विजेता…
श्रीडूंगरगढ़ महाविधालय में आयोजित सांकृतिक सप्ताह के अंतिम दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में कला व वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रभारी डॉ.मनोज शर्मा ने बताया कि एकल नृत्य में विजेता मीनाक्षी स्वामी विजेता व रजनी सैनी अरुणा सोनी उपविजेता रही। ग्रुप डांस में विजेता अरुणा व रजनी रही। इसी प्रकार उवविजेता संगीता व अर्चना रही। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रीति सोनी विजेता व अरुणा सोनी उपविजेता रही। एक नृत्य छात्र वर्ग में बाबूलाल विजेता रहे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता छात्र वर्ग में राकेश जाट विजेता व अंकित माली उपविजेता रहें।