उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला रसद अधिकारी कार्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गई रिक्त अथवा नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई 2022 रखी गई है।


जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पूर्व में 107 रिक्त अथवा नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। इनमें से 44 उचित मूल्य दुकानों का आवंटन विभिन्न कारणों से आवेदक अपात्र होने के कारण नहीं किया जा सका। इसके मद्देनजर इन 44 उचित मूल्य दुकानों के आंवटन के लिए दिषा निर्देशों के तहत सशुल्क नए सिरे से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। यह आवेदन 5 मई 2022 तक सुबह 11 से सायं 4 बजे तक जिला रसद अधिकारी कार्यालय से 100 रुपये का भारतीय पोस्टल आर्डर प्रसतुत कर प्राप्त कर सकते हैं। आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित आवेदन पत्र 6 मई को सायं 5 बजे तक जमा करवाए जा सकेंगे। इसके बाद मूल दस्तावेजों की जांच के लिए साक्षात्कार करवाए जाएंगे। आवेदन पत्र, योग्यता एवं अन्य शर्तों के संबंध में जिला रसद अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।