‘पुकार’ जाजम बैठकों में महिलाओं ने किया संवाद भी और धमाल भी : उपनिदेशक आईसीडीएस शारदा चौधरी ने नौरंगदेसर बैठक में भाग लिया

विनय एम्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मातृ शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता के मद्देनजर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा जिला स्तर पर शुरू किए गए नवाचार ‘पुकार’ अभियान के दूसरे चरण में सभी 367 ग्राम पंचायतों के एक-एक गांव तथा शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डो सहित कुल 520 स्थानों पर पूरे जोश के साथ जाजम बैठकें हुई। यह आयोजन गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के घरों में हुए। महिलाओं तक स्वास्थ्य एवं पोषण सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाई गई। पुकार संदर्भिका का एएनएम द्वारा वाचन किया गया। कहीं लोक गीतों पर नृत्य हुए तो कहीं ढोल बजाकर बैठक में स्वागत किया गया। जाजम बैठकों का यह दौर प्रत्येक बुधवार को चलेगा। इन बैठकों में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने भागीदारी निभाई। उपनिदेशक आईसीडीएस शारदा चौधरी नौरंगदेसर में आयोजित बैठक में मौजूद रहीं।


डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि ‘पुकार’ के तहत प्रत्येक बुधवार को गांव-गांव में ऐसी जाजम बैठकों का आयोजन शुरू किया गया है, जिससे बीकानेर मे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को शून्य तक लाया जा सके। बैठकों में संस्थागत प्रसव के दौरान राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, माहवारी के दौरान स्वच्छता प्रबंधन एवं सेनेटरी नेपकिन वितरण की उड़ान योजना, गर्भवती एवं धात्री महिला तथा बच्चों के डाइट प्लान तथा नशा मुक्ति अभियान के बारे में बताया जा रहा है।

गर्भवतियों की हुई खोल भराई
पुकार बैठकों के दौरान मौजूद गर्भवती महिलाओं की खोल भराई रस्में भी निभाई गई। इसमें गर्भवतीयों को श्रीफल, बादाम, फल, गुड, चना इत्यादि भेंट किए गए। साथ ही पोषक तत्वों से भरपूर हरी पत्तेदार सब्जियों, दालों, धान, फलों व मेवों को प्रदर्शित कर सुपोषण व संतुलित आहार के बारे में बताया गया।