राहुल जोशी को पावर लिफ्टिंग मे मिला गोल्ड मेडल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर । उदयपुर मे शुरू हुई ऑल इंडिया पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 16 अप्रैल से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में बीकानेर के राहुल जोशी ने गोल्ड मैडल जीता जे. आर.एन यूनिवर्सिटी उदयपुर में अयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को रिप्रेजेंट करते हुवे 105 kg भार वर्ग में 357.5 की स्क्वेट, 205 का बेंच प्रेस, 285 का डेड लिफ्ट के साथ 847.5 kg टोटल किया राहुल ने इस मेडल का सारा श्रेय अपने कोच आशीष ओझा और अपने माता पिता को दिया महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के कोच श्याम हर्ष ने राहुल को गोल्ड मेडल मिलने पर 5100रु नगद दिए।