विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरूण प्रकाश शर्मा ने बधुवार को पीबीएम अस्पताल में ओपीडी एवं आईपीडी व्यवस्था की जानकारी ली। शर्मा ने यहां भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से फीडबैक लिया कि उन्हें अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। उन्होंने डाक्टर्स एवं कार्मिकों को निर्देश दिए कि मरीजों को इलाज के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क न देना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए। राज्य सरकार की मंशा अनुरूप मरीजों में अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा सेवा, निःशुल्क जांच एवं निःशुल्क दवाइयां जरूरत के अनुसार उपलब्ध करवाई जाए। इसमें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न हो। आमजन को निःशुल्क योजना के बारे में जानकारी देने के लिए उचित स्थानों पर इससे संबंधित जानकारी चस्पा की जाए। अस्पताल में साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए।