ऊर्जा मंत्री भाटी ने बीकानेर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ की बैठक

श्री कोलायत में विभिन्न सड़कों एवं महाविद्यालयों के भवन निर्माण पर की चर्चा सर्किट हाउस में की जनसुनवाई, आमजन के सुने अभाव अभियोग 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आज बीकानेर में राज्य बजट घोषणा 2022-23 में श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के संबंध में की गई विकास घोषणाओं के बाबत सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण, अधिशाषी अभियंताओ आदि के साथ बैठक की।


श्रीकोलायत क्षेत्र में सड़क निर्माण पर की चर्चा- क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के निर्माण प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा करते हुए मंत्री भाटी ने ग्रामों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण एवं बहुपयोगी सड़कों के निर्माण एवम मरम्मत के संबंध में दिशा निर्देश दिए, इस दौरान राज्य सरकार की गाइड लाइन के बिंदुओं के सम्बंध में मुख्य अभियंता से भी दूरभाष पर चर्चा कर इन सड़कों के निर्माण हेतु अतिशीघ्र निविदा एवं अन्य विभागीय प्रक्रिया को प्रारंभ करवाने पर बल दिया । ऊर्जा मंत्री ने कहा की मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार समस्त बजट घोषणाओं को तय समय पर पूरा किया जाना है।


नवीन स्वीकृत महाविद्यालयों के भवनों का शीघ्र हो निर्माण- भाटी ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत एवं संचालित नवीन राजकीय महाविद्यालयों के भवन निर्माण की प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली तथा अधिकारियों से कहा कि कार्य की प्रगति में तेजी लावे तथा बजट आदि के संबंध में कोई भी समस्या हो तो उससे तत्काल अवगत करावे, ताकि उच्च स्तर पर शीघ्रतापूर्वक समस्या का समाधान करवाया जा सके । ऊर्जामंत्री भाटी ने कहा इन महविद्यालयों का निर्माण शीघ्रातिशीघ्र करावे ताकि विद्यार्थी आगामी सत्र में महाविद्यालय के राजकीय भवनों में पूर्ण व्यवस्थित रूप में अध्ययन प्रारम्भ कर सके।


जनसुनवाई में सुने आमजन के अभाव-अभियोग सर्किट हाऊस में जनसुनवाई के दौरान ऊर्जामंत्री ने बड़ी संख्या में उपस्थित आमजन के अभाव-अभियोग सुने एवम निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागाधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुवाई में गिर्राजसर वितरिका से जुड़े किसानों ने लंबित मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की। राजेन्द्र सिंह तंवर ने बीकेईएसएल कम्पनी में नियमित करवाये जाने का ज्ञापन दिया। अनेक ग्रामो से आये जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में पेयजल पाइपलाइन, ट्यूबवेल, जीएलआर, डिग्गी आदि की मांग रखी। विधुत आपूर्ति , जीएसएस स्वीकृति, कृषि विद्युत कनेक्शन की परिवेदनाएं भी प्रस्तुत हुई। ग्राम बरसिंहसर, पलाना, केसरदेसर, सुरधना आदि के जनप्रतिनिधियों ने ग्राम में ट्यूबवेल स्वीकृत करवाने व पेयजल समस्या का समाधान करवाने के लिए मंत्री भाटी का स्वागत-अभिनन्दन भी किया।