विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर जिले के नोखा उपखंड क्षेत्र के पांचू पंचायत समिति किशनासर गांव का ओम सिंह राजपुरोहित जब गांव में डॉक्टर बनकर आया सब गांव में खुशी का माहौल चारों और खुशीयां छा गई।
गाँव के कालूराम जाखड़ ने बताया कि ओम सिंह बचपन में ही पढ़ाई में होशियार था बचपन से ही कुछ न कुछ पढ़ लिख कर कुछ बनना चाहता था । बचपन में पिताजी का साया उठ गया मगर ओम सिंह की माताजी और भाई भागीरथ सिंह ने हार नहीं मानी दिन रात सपने साकार करने में लगे, और इन्होंने अगरतला से एमबीबीएस की उतीर्ण करके गांव वापिस आया है।
आज ओम सिंह के संघर्ष से से गांव के बच्चे प्रेरित हो रहे हैं पढ़ाई मन लगाकर कर रहे हैं गांव के गणमान्य लोगों ने स्वागत किया सरपंच कान सिंह राजपुरोहित डूंगर सिंह सरवन सिंह नारायण सिंह भूतपूर्व सरपंच किशोर सिंह राजपुरोहित सभी ग्राम वासियों ने स्वागत किया।