विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विश्व पुस्तक दिवस पर राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय द्वारा दो दिवसीय पुस्तक मेला आयोजित किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी शनिवार प्रातः 10 बजे इसका उद्घाटन करेंगे।
पुस्तकालय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने बताया कि पहली बार आयोजित होने वाले इस पुस्तक मेले में लगभग 25 प्रकाशकों तथा 10 लेखकों की पुस्तकें प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए रखी जाएंगी। दो दिवसीय मेले में आमजन प्रातः 11 से सायं 7 बजे तक अवलोकन कर सकेंगे। इसकी तैयारियों को शुक्रवार को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान पुस्तकालय विकास समिति के सदस्य मौजूद रहे।