पुकार कार्यक्रम को लेकर आशाओं को दिया प्रशिक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर में जिला स्तर पर हो रहे नवाचार “पुकार” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर बीकानेर शहरी क्षेत्र में कार्यरत सभी आशा सहयोगिनीओं के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। शहरी कार्यक्रम प्रबंधक नेहा शेखावत, जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, सुनंदन सोलंकी व एनसीडी कार्यक्रम के गिरधर गोपाल किराड़ू द्वारा विभिन्न विषयों पर आशा सहयोगिनीयों को प्रशिक्षित किया गया। उन्हें प्रत्येक शहरी वार्ड में प्रत्येक बुधवार पुकार बैठक का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए तथा बैठक की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।

सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि पूर्व में संस्थान स्तर पर प्रशिक्षण हो चुके है फिर भी धरातल पर आ रही समस्याओं का निस्तारण करने के लिए आशाओं को फिर से प्रशिक्षित किया जा रहा है। पुकार अभियान के आदिनांक 3 चरण पूर्ण हो चुके हैं। इन जाजम बैठकों के दौरान अब तक 27 हजार से अधिक महिलाओं और युवतियों से सीधा संवाद स्थापित किया जा चुका है।