राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित ग्राम सभाओं में दी जाएगी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी

विशेष ग्राम सभा को ‘चिरंजीवी ग्राम सभा’ के रूप में मनाया जाएगा

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रविवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओं को ‘चिरंजीवी ग्राम सभा’ के रूप में मनाया जाएगा। चिरंजीवी ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा उन्हें 30 अप्रैल से पूर्व योजना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीना ने बताया कि 24 अप्रेल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत पर आयोज्य ‘चिरंजीवी ग्राम सभा’ में चिकित्सक, एएनएम, जीएनएम, आशा सहयोगिनी एवं फील्ड स्तर पर कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित ग्रामीणों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्टीकर्स, लीफलेट व पम्फलेट्स भी उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि वो चिरंजीवी ग्राम सभा में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ के तहत अब आमजन को पांच लाख की बजाए दस लाख रुपए का कैशलेश इलाज दिया जा रहा है। सभी स्तर के अस्पतालों में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं, जांच, दवाएं तथा ऑपरेशन आदि पूर्णता निशुल्क कर दिए गए हैं यहां तक की पर्ची के पैसे भी अब नहीं लगते यानी कि निशुल्क ओपीडी व आईपीडी सेवाएं दी जा रही है। इसकी जानकारी भी आमजन को दी जाएगी।