विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को श्रीकोलायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत योजना के तहत आयोजित ब्लॉक हेल्थ मेले का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि मेले का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। शिविर के दौरान ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी जाए। साथ ही सरकार द्वारा 1 अप्रैल से प्रारंभ निशुल्क ओपीडी-आईपीडी सुविधाओं के बारे में भी ग्रामीणों को बताएं। उन्होंने ग्रामीणों से मेले का फीडबैक लिया और कहा कि सरकार श्निरोगी राजस्थानश् की परिकल्पना के साथ कार्य कर रही है। प्रत्येक व्यक्ति को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिले, यह सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
इसके मद्देनजर चिकित्सा संस्थानों की सुविधाओं में बढ़ौतरी की गई है। उन्होंने स्वास्थ्य मेले में केंसर जांच, बीपी, शूगर, हीमोग्लोबीन और अन्य जांच सुविधाओं के बारे में जाना। सभी दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण करते हुए दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविरों में कोविड टीकाकरण एवं जांच, गर्भवती एवं नवजात बच्चों के टीकाकरण सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। शिविरों के दौरान आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिलें, यह सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी प्रदीप चाहर, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, झवर लाल सेठिया, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील जैन, डॉ. दिवाकर शर्मा, डॉ. कोजाराम, डॉ. सवाईदान चारण, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शंकर लाल शर्मा, डॉ. सुनील, डॉ. शुभम चारण, डॉ. राहुल रणवां, डॉ. कोमल शर्मा, डॉ. मुकेश सिंह तंवर, लक्ष्मी कांत छंगाणी आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व मेले के उद्घाटन समारोह पर संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।