विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर, रिपोर्ट भैराराम तर्ड। जहां एक ओर दहेज के बिना शादिया टूटने की खबरें पढ़कर मन विचलित हो जाता है वहीं इसी बीच बिना दहेज लेकर शादी करने जैसी खबरे मन को सकून देती है ऐसा ही उदाहरण पेश किया है किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुरनाणा निवासी लुणाराम हुड्डा ने । लूणकरणसर तहसील के ग्राम सुरनाणा निवासी लुणाराम हुड्डा ने अपने पुत्र हरीराम हुड्डा की शादी मे एक रूपया ओर नारियल स्वीकार कर समाज मे मिसाल कायम की है गौरतलब है कि लुणाराम हुड्डा के पुत्र हरीराम हुड्डा का विवाह रविवार को सहजरासर निवासी मुनिराम महिया की पुत्री धापु महिया से संपन्न हुआ जहां वर पक्ष ने दहेज नही लिया ।दूल्हा हरीराम हुड्डा दुध वितरण का काम करता है। वही दुल्हन धापु किसान परिवार से घर का काम संभालती है। समठुनी के दौरान सभी घरातियो और बरातियों ने हुड्डा परिवार के इस कदम की सराहना की।