सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान सर्वे में लाएं और गति: जिला कलक्टर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान के तहत अब तक हुए डोर-टू-डोर सर्वे पर असंतोष जताया है तथा आगामी दिनों में इसमें और गति लाते हुए सभी पात्रजनों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।


कलक्टर सभागार में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने से वंचित पात्रजनों के चिन्हिकरण के लिए जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

अब तक लगभग एक तिहाई सर्वे ही हुआ है। ग्राम पंचायत तथा वार्ड स्तर पर इस सर्वे को पूर्ण गंभीरता से किया जाए, जिससे सभी पात्र लोगों का चिन्हीकरण किया जा सके। इस दौरान उन्होंने महिला एवं बाल अधिकारिता, कृषि, श्रम, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के बारे में विभागवार चर्चा की तथा बचे हुए प्रकरणों का अविलंब निस्तारण करने के निर्देश दिए।


बीसूका के शत प्रतिशत लक्ष्य हों अर्जित
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बीससूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक भी ली। उन्होंने कहा बीसूका से जुड़े सभी अधिकारी शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अभी से जुट जाएं, जिससे सभी पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने राजीविका के तहत 1031 के विरुद्ध 727 स्वयं सहायता समूह गठित किए जाने पर असंतोष जताया तथा कहा कि प्रत्येक रैंकिंग बिंदु का रिव्यू संबंधित कार्यालय अध्यक्ष स्वयं करें। किसी एक बिंदु के कारण जिले की रैंकिंग प्रभावित होती है, तो इसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा।


फ्लैगशिप योजनाओं का आमजन को मिले लाभ
जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों की 26 फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति जानी एवं कहा कि प्रत्येक विभाग इनका द्वारा समयबद्ध क्रियान्वयन किया जाए। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत इंटर्नशिप कर रहे युवा, उन्हें आवंटित विभागों में योजना के प्रावधानों के अनुसार कार्य करें। उन्होंने बजट घोषणा के तहत जिले में नए खुलने वाले इंदिरा रसोई के स्थान चिन्हित कर इससे संबंधित सूचना राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत आवेदन करवाए जाएं। इस दौरान उन्होंने घर-घर औषधि योजना, मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की प्रगति भी जानी।


यह रहे उपस्थित
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक शारदा चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पवार, सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक रमेश व्यास, सूचना प्रौद्योगिकी के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।