ऑल राजस्थान पीएचडी कॉन्ट्रेक्टर यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रिपोर्ट भैराराम तर्ड। जलदाय विभाग में जल जीवन मिशन सहित अन्य ग्रामीण पेयजल योजनाओं में संवेदकों की चार प्रमुख समस्याओं के कारण कार्य बंद कर धरने पर बैठने को लेकर संभाग अध्यक्ष मुखराम कुकणा के नेतृत्व में सोमवार को ऑल राजस्थान पीएचडी कॉन्ट्रैक्टर यूनियन ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग क्षेत्र व जिला कलेक्टर बीकानेर को ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग उठाई।

दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शहरी और जल जीवन मिशन सहित सभी ग्रामीण पेयजल योजनाओं का कार्य समय समय पर पूरा कर घर-घर पानी पहुंचाने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी इंजीनियर के साथ सभी संवेदक दृढ़ संकल्प है। वही जलदाय विभाग के सभी संवेदको द्रारा पुरजोर तरीके से पेयजल योजनाओं का कार्य समय पर पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लेकिन कोरोना महामारी के बाद बाजार में सभी मटेरियल की दरों में अचानक उछाल आ गया जिसके कारण निर्माता कंपनियां संवेदको को मटेरियल की सप्लाई समय पर नहीं कर पा रही है ऐसे में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस दौरान सभी संवेदको ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता से जल विभाग के सभी संवेदको की समस्याओं पर सकारात्मक विचार कर समस्या समाधान की मांग उठाई। इस मौके पर ज्ञापन में सभी विभागीय अनुबंधों की दर बढ़ाने व जलदाय विभाग के अनुबंधों की समय सीमा 6 माह करने,वैडर,क्यूएपी व्यवस्था को बंद करने तथा विभागीय ड्राइंग डिजाइन के मुख्य अभियंता तकनीकी समस्याओं के 24 जून 2021 के परिपत्र को वापस लेने संबंधी मांग उठाई गई। इस दौरान बीकानेर जिले के काफी संख्या में कॉन्ट्रैक्टर मौजूद रहे।