विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर ब्लॉक के गांवों का फील्ड टेस्ट किट प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित प्रत्येक गांव के 5 सदस्यों को जल गुणवत्ता प्रशिक्षण दिया गया।
यह प्रशिक्षण जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की क्षेत्रीय प्रयोगशाला द्वारा दिया गया l कार्यक्रम में विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय कुमार शर्मा ने पानी टेस्ट करने की विधि बताई व जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में सहयोग करने की अपील की l प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रयोगशाला के सीनियर केमिस्ट मनोज कुमार शर्मा ने पानी की 9 जांचों के बारे में बताया गया।
जल जीवन मिशन के एम एन्ड ई सलाहकार योगेश बिस्सा ने बताया गया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 2024 तक देश के प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से पानी पहुचाया जाना की लक्षित हैं। सहयोगी संस्था आई एस के प्रतिनधि संजय शिम्भी द्वारा बताया गया कि ये टेस्ट ग्राम कम से कम वर्ष में 2 बार करना है और उसको ऑनलाइन भी करना है l प्रशिक्षण कार्यक्रम में तुलसीराम व मांगीलाल द्वारा भी पानी के जांच के महत्व को बताया गया।