विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्रीकोलायत कस्बे के आरकेसीएल अधिकृत आईटीजी के ज्ञान केंद्र तरुण कंम्प्यूटर्स श्रीकोलायत को राज्य स्तर पर जयपुर के ईंद्रलोक ऑडीटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में आरकेसीएल अधिकृत एसपी सीएनसी इंफोटेक द्वारा सम्मानित किया गया।
निदेशक तरुण राठौड़ ने बताया कि राज्य स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह मे बीकानेर जिले से ज्ञान केंद्र तरुण कंम्प्यूटर्स का चयन वर्ष 2021-2022 में आरकेसील कोर्स में छात्र- छात्राओं के उत्कर्ष परिणामों के लिए डायमंड केटेगरी अवार्ड में हुआ जिसमें संस्थान निदेशक को आर्थिक एवं सांखियकी निदेशालय निदेशक डॉ. ओमप्रकाश बैरवा, सेवानिवृत आईएस गुरूदयालसिंह संधु, आरकेसीएल सचिव मधु राठी, आरकेसीएल क्षैत्रीय प्रबंधक हिमांशु गुप्ता, आरकेसीएल मुख्य वित अधिकारी दिनेश खंडेलवाल सीएनसी इंफोटेक निदेशक मनीष धमेजा, श्रीमती कला धमेजा, नरेश सर के द्वारा सम्मान पत्र एवं डायमंड अवार्ड देकर सम्मानित किया ।