अतिरिक्त महानिदेशक सौरभ श्रीवास्तव के बीकानेर आगमन पर हुआ स्वागत : विभिन्न संगठनों ने सौंपे ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान के जिला अध्यक्ष बीकानेर मनोहर सिंह लूना और उनकी टीम द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर श्री सौरभ श्रीवास्तव के बीकानेर आवागमन पर उनका साफा पहना कर स्वागत करते हुए उन्हें पुलिस से संबंधित विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में मांग की गई की शिक्षा विभाग के अनुसार ही पुलिस विभाग में भी कॉन्सलिंग सिस्टम से तबादले किए जावे.,बकाया चल रही पदोन्नति शीघ्र की जावे। प्रदेश पदाधिकारी अरुण आहूजा सेवानिवृत्त एडिशनल एसपी द्वारा सुझाव दिया गया कि वर्तमान परिस्थितियों में साइकिल भता बंद कर सभी पुलिसकर्मियों को मोटरसाइकिल भता दिया जावे साथ ही प्रदेश सचिव सुखदेव व्यास द्वारा मांग की गई कि कांस्टेबलों के गृह जिले में तबादला करने के लिए 15 साल का समय अवधि बहुत ज्यादा होने के कारण समय अवधि को कम किए जाने की भी मांग की गई।

अश्विनी शर्मा द्वारा पुलिस कर्मियों की बकाया पदोन्नति शीघ्र करने की मांग की गई । ज्ञापन में तबादला पॉलिसी की पालना पूर्ण पालना करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के यात्रा भत्ता बिल समय पर पास करने नगद पुरस्कार के प्रकरणों में इनाम राशि शीघ्र दिए जाने की भी मांग की गई । RAC कंपनी का तबादला अवधि बढ़ाने का भी निवेदन किया गया । ज्ञापन देने वालों में अरुण आहूजा,जीवराज सिंह, मनोहर सिंह लूना, ओम प्रकाश जोशी अश्वनी शर्मा, सलावत खां, विजय दान,महेश दान,असगर मोहम्मद, चंद्र प्रकाश, काशीनाथ, सुखदेव व्यास, रामगोपाल राजपुरोहित, मनीराम यादव,सदीक खान करनी सिंह बीका, धन्ने सिंह मूल सिंह राठौड़ , राम विलास, विनोद स्वामी, रामप्रकाश गहलोत आदि अनेक सेवानिवृत पुलिसकर्मी पुलिस कर्मियों स्वागत एवं ज्ञापन देने के समय मौजूद थे।