एकीकृत महासंघ ने महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री को सौपा ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के नेतृत्व में महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल ने केबिनेट मंत्री ममता भूपेश से स्थानीय सर्किट हाउस में कर महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षकों, मानदेयकर्मीयों को समस्याओं से अवगत कराते हुवे ज्ञापन सौंपकर वार्ता की गई।

जिसमें बताया गया कि प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी मानदेयकर्मियों को आईसीडीएस कार्यों के अतिरिक्त कार्यों में लगाए के संबंध में लगातार निर्देश जारी किये जा रहे है जबकि मुख्य सचिव के द्वारा आदेशित किया गया है कि मानदेयकर्मीयों को विभाग के अतिरिक्त किसी अन्य विभाग के कार्यों में नहीं लगाया जाने साथ ही विभाग की महिला पर्यवेक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने के संबंध में तथा आचार सीडिंग का कार्य महिला पर्यवेक्षकों से नहीं करवाए जाने संबंध मे ज्ञापन दिया गया। महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित, जिलाध्यक्ष विजय सिंह राठौड़, महिला पर्यवेक्षक संवर्ग जिलाध्यक्ष मंजू खडगावत, महामंत्री आभा पुरोहित महिला बाल विकास विभाग जिलाध्यक्ष निलॉय कौडा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अध्यक्ष पार्वती चौधरी आशा सहयोगिनी अध्यक्ष चन्दा स्वामी के साथ जिले की अन्य महिला पर्यवेक्षक सुषमा ढाका, सुमन सारण, ज्योति छंगाणी, सपना जोशी, रूखसाना, मंजूला, अनुराधा, शहनाज, मैना चौधरी सहित सभी महिला पर्यवेक्षक और मानदेयकर्मी उपस्थित रहे।

माननीय मंत्री महोदया ने सभी माँगों के बारे में अपने निजी सहायक को निदेर्शित किया और वार्ता सकारात्मक रही महिला बाल विकास विभाग की सभी महिला पर्यवेक्षको एवं मानदेयवासयों ने मंत्री ममता भूपेश को चुनरी ओढाकर पुष्पगुच्छ भेंट किया।