संभागीय आयुक्त आवास पर रोजा इफ्तार पार्टी : रोजेदारों ने लिया हिस्सा

शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला और ऊर्जा मंत्री भाटी ने की शिरकत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रमजान उल- मुबारक के 29 वें रोजा के मौके पर रविवार को संभागीय आयुक्त  डॉ. नीरज के पवन के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों और विभिन्न धर्म  को मानने वाले ने हिस्सा लिया और रोजा इफ्तार किया।


रोजा इफ्तारी से पहले श्हर काजी मुश्ताक अहमद द्वारा सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक व ताला के बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की अमन चौन के लिए दुआएं मांगी। इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान व बच्चों ने शिरकत की। वहीं मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया।


इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी.कल्ला और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रोजेदारों को रमजान के पवित्र माह की मुबारक बाद दी। उन्होंने कहा कि  रमजान का महीना पवित्र महीना है। इस माह में लोग पूरे महीने ही इबादत करते हैं। रात को तिलावते कुरान सुनते हैं। सुबह सादिक के वक्त से लेकर मगरिब तक भूखे-प्यासे रहकर इबादत करते हैं। रमजान माह में भूखा व प्यासा रहका यह संदेश देते हैं कि अगर इंसान भूखा-प्यासा रहेगा तो उसको भूख- प्यास का एहसास होगा तो दूसरों को मदद करेगा। उन्होंने प्रदेश व देश में भाईचारा, अमनचैन रहे,इसके लिए दुआ की।


ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पवित्र रमजान एक इबादत का महीना है, जो रोजेदारों को बुराइयों से बचने की सीख देता है। साथ ही कहा गया कि रमजान समाज में भाईचारे और समरसता की सीख देता है। जिसको अपनाने की महती आवश्यकता है। उन्होंने ईद व  आखातीज की बधाई दी।


इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉक्टर नीरज के पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गोरी, एसडीएम ओम प्रकाश, नगर निगम के आयुक्त गोपाल राम बिडदा , पूर्व चेयरमैन यूआईटी मकसूद अहमद, जियाउर रहमान आरिफ, इकबाल समेजा, अब्दुल मजीद खोखर, रमजान मुगल, सलीम भाटी, महेंद्र कला, उमर दराज खान, रहमत अली, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मोहम्मद सलीम, डॉ मिर्जा हैदर बैग, हाजी फरमान अली, डॉक्टर लियाकत गौरी, यूआईटी तहसीलदार कालूराम परिहार, राहुल जांदू, संजय आचार्य, अनिल सुलेमानी, डॉक्टर अबरार पंवार, डॉ तनवीर मलावत, सुमित कोचर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह भाटी, एडीईओ सुनील बोडा,अनवर अजमेरी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।