परशुराम जन्मोत्सव पर विप्र महासभा द्वारा अयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन राजस्थान प्रदेश, विप्र महासभा, सनातन दर्पण पत्रिका के तत्वावधान में तथा श्री छः न्याती ब्राह्मण समाज बीकानेर, चाणक्य परिवार बीकानेर की सहभागित्स में भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव समारोह के अंतर्गत 3 मई २०२२ को विविध आयोजन होंगे।

ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन राजस्थान प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार दाधीच ने बताया की भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव दिवस ३ मई २०२२ को सायं 7.00 बजे से ११०० दीपों से दीपोत्सव, पूजन , महा आरती, रंगोली पर दीपमालिका की सजावट, भक्ति संगीत, पुजारियों क़ा आध्यात्मिक सेवा सम्मान आदि के आयोजन गीता मंदिर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बड़ा बाज़ार बीकानेर में होंगे।

प्रदेश संयुक्त सचिव शंकर लाल जोशी ने बताया की जन्मोत्सव दिवस पर 51 मंदिरो  में भी दीपोत्सव होगा। ब्राह्मण अंतराष्ट्रीय संगठन के ज़िला अध्यक्ष मोहित दाधीच ने बताया कि आयोजन के संबंद्ध में बैठक आहूत हुई जिसमे कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान किया गया प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार दाधीच, बाई के शर्मा ‘योगी’ श्रवण पालीवाल, किशन पाण्डे, देवेंद्र सारस्वत, शिव प्रकाश दाधीच, सनातन दर्पण पत्रिका की प्रधान संपादिका श्रीमती सम्पत दाधीच, रामकिशोर शर्मा, शंकरलालजोशी, सोहनलाल उपाध्याय, सुशील पंचारिया, दिनेश जोशी, बिरजू प्यारे, गिरिराज रतन तिवारी, राजेश्वरी उपाध्याय, सोभा सारस्वत, जुगल किशोर खंडेलवाल, अनिल कुमार ओझा, विजय पारीक, राजू मगन पानेचा, पारीक कोर्निया, श्री पूनम चंद उर्फ़बाबू पुजारी राजकुमार व्यास,मेडिकल  कर्मचारी नेता ,गणेश छंगानी आशीष दाधीच मोहित दाधीच आदि के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित समाजजनो ने अपने विचार व्यक्त कर कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान किया। अखंड ज्योत पूजन एवं आरती के साथ शुरू हुए पाँच दिवसीय भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव समारोह के अंतर्ग्रत प्रतिदिन अखंड ज्योत का पूजन व आरती की जा रही है जो जन्मोत्सव दिवस 3  मई २०२२ तक जारी रहेगी।