शिक्षा मंत्री डॉ. बीड़ी कल्ला और ऊर्जा मंत्री भँवर सिंह भाटी ने दी ईद उल फितर की मुबारकबाद

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  ईद उल फितर के मुबारक मौके पर मंगलवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बड़ी ईदगाह पहुंचकर सभी को मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि ईद हमें भाईचारे और सद्भावना का संदेश देती है। बीकानेर की पांच शताब्दी पुरानी आपसी स्नेह व आत्मीय भाव की परम्परा को कायम रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि साथ मिल-बैठकर त्योहार मनाना बीकानेर की तासीर है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्ष बाद सभी के एक साथ खुशियां मनाने का मौका मिला है।

इस दौरान शहर काजी मुश्ताक अहमद, नायब शहर काजी शाह नवाज हुसैन, हाफिज फरमान अली, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन (अम्बेडकर पीठ) के महानिदेशक मदनगोपाल मेघवाल, राज्य भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, यशपाल गहलोत, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, जिया उर रहमान सहित अनेक लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर नयाशहर थाने के बाहर स्नेह मिलन समारोह रखा गया। इसमें संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, एसपी योगेश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, सीओ सिटी दीपचंद, उपखंड अधिकारी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।