जिला कलक्टर ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर । जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निर्देश दिए कि जिले में वाहन चालक यातायात नियमों की अक्षरशः पालना करें ताकि दुर्घटनाओं का आंकड़ा निम्नतम स्तर पर आए। इसके लिए पुलिस एवं यातायात विभाग अपने-अपने स्तर पर निरंतर कार्रवाई करे। डॉ. सोनी शुक्रवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ओवरलोडिंग, तेज गति, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट पहने या फिर शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए चालान काटने की कार्रवाई करें। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि चालान की कार्रवाई को तेज किया जाए। इसके लिए नए लक्ष्य निर्धारित करते हुए उन्हें पूरा किया जाए। डॉ. सोनी ने पुलिस, परिवहन और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में जहां भी दुर्घटना संभावित स्थल हैं, वहां यातायात नियमों के अनुसार आवश्यक चिन्ह व प्रतीक लगाए जाएं ताकि वाहन चालक सचेत हो सकें। जिला कलक्टर ने महाप्रबंधक जिला उ़द्योग केन्द्र को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना में आए आवेदनों का निस्तारण करते हुए इसके निर्धारित लक्ष्य पूरे किए जाएं। डॉ. सोनी ने वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडेक्ट में मकराना के संगमरमर उद्योग की पूरी प्रोफाइल रिपोर्ट तैयार कर कार्ययोजना के मुताबिक काम करने के निर्देश दिए। फसल बीमा क्लेम की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने खरीफ एवं रबी दोनों सीजन में फसल खराबे के बाद बीमा क्लेम से लाभान्वित किसानों का कंपलिट डेटा रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
नहर बंदी और गर्मियों की दस्तक को देखते हुए जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि कंटीजेंसी प्लान के मुताबिक जिन स्थानों पर टैंकर से पेयजल सुविधा मुहैया करवाई जानी है, उसका पूरा रोडमेप बनाकर काम किया जाए। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद्र व्यास, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सुशील छाबड़ा आदि विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।