डेफ ओलंपिक में वेदिका ने देश के लिए जीता कांस्य पदक

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा वेदिका शर्मा ने ब्राजील में आयोजित हो रहे डेफ ऑलम्पिक के दस मीटर स्पोर्टस पिस्टल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।

पंद्रह मई तक चलने वाली इस स्पर्धा में 80 देशों के लगभग 4 हजार एथलीट भाग ले रहे हैं। इस दौरान 18 खेलों के 215 इवेंट होंगे। वेदिका ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता भारती शर्मा को दिया है। डेफ ओलंपिक में जाने से पहले वेदिका ने 28 मार्च से 26 अप्रैल तक डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद में प्रशिक्षण लिया था। पूर्व में वेदिका ने 2017 में आयोजित राजस्थान स्टेट ऑपन चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल तथा 2021में राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। वेदिका की इस उपलब्धि पर वेदिका के पिता प्रदीप शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह, कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष तथा डॉ. राजेंद्र पुरोहित प्रसन्नता जताई है। इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक यूक्रेन तथा रजत पदक चीनी ताइपे की एथलीट ने जीता।