जगतगुरू शकंराचार्य जी की मनाई 1234 वीं जयंती

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्थानीय नरेंद्र सिंह ऑडिटोंरियम में सनातन धर्म साधना पीठ द्वारा आद्य जगतगुरू शकंराचार्य जी की 1234 वीं जयंती मनाई गई।
कार्यकम की शुरुआत शंकराचार्य जी के तैल चित्र पर पुष्पान्जलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ वेद मंगलाचरण से बीकानेर के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा करके किया गया।
पीठ के अधिष्ठाता पं भाईश्री ने बताया कि पीठ द्वारा सनातन धर्म के लिए योगदान देने वाले 27 सनातनी विभूतियों को सनातन अलंकरण से विभूषित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी महामंडलेश्वर सरजूदास जी महाराज ने कहा कि सनातन को सुरक्षित करने के लिए हम सभी को अपने धर्म की मर्यादाओं को प्रगाढ करना होगा और शंकराचार्य जी के बताये मार्ग का अनुसरण करना होगा।
कार्यक्रम में महंत बालकनाथ जी,योगी सुखराम जी, जेठानंद व्यास,डॉ पी के सैनी,अधीक्षक पीबीएम,सेवानिवृत आरपीएस तुलसीदास पुरोहित,पीठ की संरक्षिका भंवरी देवी व्यास ने एक स्वर में सनातन धर्म की उपयोगिता को जन जन तक पहुँचाने के लिए अपना तन मन धन समपर्ण का विश्वास दिया।
*पं भाईश्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह छोटी काशी है और इस छोटी काशी में शंकराचार्य जी का मंन्दिर होना चाहिये तो उपस्थित सनातनी बन्धुजनों ने अपनी अपनी तरफ से धन राशि की घोषणा भी की और अगली जयन्ती तक बीकानेर में शंकराचार्य जी का मंदिर होगा ये विश्वास दिलाया*
कार्यक्रम मे सुनीलम,सुरेश चांडक,पवन राठी,योगेश बिस्सा,गोविन्द जोशी,मुरली पुरोहित,सोनू हिंदु,सोम ओझा आदि ने सनातनी भागीदारी निभाई।
मंच संचालन विनय हर्ष ने किया।