सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 10 तक लिए जाएंगे आवेदन:14 मई को निकाली जाएगी लॉटरी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नोखा शहर के जोरावरपुरा में नव-स्थापित अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 2022-23 सत्र के लिए 2 मई से प्रवेश आवेदन लिए जा रहे हैं। इस सत्र में कक्षा प्रथम से आठवीं तक फॉर्म भरे जाएंगे। आवेदन की अंतिम ‘दिनांक 10 मई है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य पतराम भादू के बताया कि कक्षा प्रथम से पांचवीं तक प्रत्येक कक्षा में 30 सीटें व छठी से आठवीं तक 35 सीटें निर्धारित हैं। आवेदन प्रक्रिया के पश्चात् निर्धारित सीटों से अधिक प्रवेश फॉर्म प्राप्त होने पर 14 मई को लॉटरी निकाल कर प्रवेश दिया जा सकेगा। कक्षा 1 से 8 तक की रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

रिक्त सीटों पर चयन सूची और प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी। सभी कक्षाओं में नए प्रवेश दिये जाएंगे, आवेदन पत्र के आवश्यक दस्तावेज लगाने है जिसमें जन्म का प्रुफ, एड्रेस प्रूफ, बच्चे का आधार कार्ड , पिता-माता का जनाधार की प्रति लगानी है।