विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू की गई तीन स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरुवार को जिले के विभिन्न उपखंड मुख्यालयों पर उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सवीना विश्नोई ने बताया कि जनसुनवाई में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा विभाग सहित विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा आमजन की परिवेदनाएं सुनीं जाएंगी । इस दौरान पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य,नाली, सफाई, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा आदि से जुड़े प्रकरण प्राथमिकता से सुने व निस्तारित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।